बुराड़ी में सामूहिक आत्महत्या नहीं हत्या हुई है, परिवार वालों ने कहा पुलिस की कहानी बकवास …


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

नई दिल्ली : बुराड़ी के संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की कथित आत्महत्या  के बाद देश भर में धार्मिक और बाबाओं के अंधविश्वास को लेकर बहस छिड़ गई है लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि ये बकवास है और पुलिस मामले को दबा देने के लिए ये कहानी गढ़ रही है.

मृतक दो भाइयों ललित और भूपी की बहन सुजाता ने कहा कि उनके परिवार में कोई परेशानी नहीं थी और यह सरासर हत्या का मामला है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ही दिन में घर में उनकी भतीजी की शादी होनेवाली थी और पूरा परिवार उसे लेकर उत्साहित था. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामला बंद करने के लिए इस तरह की बात कर रही है.

सुजाता ने कहा, ‘लोग अंधविश्वास की बात कह रहे हैं… मैं बता दूं कि ऐसा कुछ नहीं था. मेरे परिवार के लोग धार्मिक थे, लेकिन किसी बाबा, तंत्र-मंत्र के चक्कर में शामिल नहीं थे. परिवार में सब लोग खुश थे और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं था. घर में शादी का माहौल था, तब लोग क्यों सूइसाइड करेंगे. परिवार के तंत्र-मंत्र की बात झूठी थी. घर का दरवाजा खुला है और पुलिस कह रही है कि आत्महत्या हुई है. ऐसा नहीं है… पुलिस को ठीक से जांच करनी चाहिए यह हत्या का ही मामला है.’

सुजाता ने कहा कि पूजा पाठ तो सब करते हैं. पुलिस के आरोप सब झूठ है. ताकि ये केस को दबा दें. किसी बाबा को नहीं मानते थे. सिर्फ हनुमान जी को मानते थे. उन्होंने कहा कि ललित प्लाईवुड का काम करता था.

सुजाता ने कहा, ‘क्या कोई अपनी मां के हाथ बांधकर उनको जान से मार देगा या मरने के लिए कहेगा. घर में मेरी भतीजी थी, छोटे बच्चे थे सबने कैसे एक साथ मरने की बात मान ली. मेरा परिवार दूसरों की मदद करनेवाला और खुश रहनेवाला परिवार था. भतीजी की सगाई को लेकर पूरा परिवार खुश था.’

दिल्ली के बुराड़ी में रविवार को 11 लोगों की सामूहिक मौत की घटना सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. अभी तक हुई जांच के मुताबिक, यह धर्म के नाम पर आत्महत्या का मामला है. वैसे अभी पूरी तरह से इस मामले से पर्दा नहीं उठा है.

इससे पहले ललित और भूपी के तीसरे भाई ने जो चित्तौड़ में रहते हैं उन्होंने भी हत्या की ही आशंका जाहिर की है. घर में मृत मिलीं परिवार की वृद्ध सदस्य नारायण देवी के तीसरे बेटे दिनेश और दिल्ली में रहने वाले अन्य रिश्तेदारों से शुरुआती पूछताछ हो चुकी है. नारायण देवी के एक रिश्तेदार किशोर ने बताया कि नारायण देवी उनकी बुआ थीं. उन्होंने दावे से कहा कि वे लोग किसी गुरु महाराज को नहीं मानते थे. वे सभी भगवान कृष्ण के अवतार श्रीनाथजी को मानते हैं, जिनका उदयपुर में मंदिर है.

Leave a Reply