रतन टाटा भी बोले देश में असहिष्णुता बढ़ी


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

शाहरुख आमिर और देशभर के नामी साहित्यकारों के बाद अब रतन टाटा सोशल मीडिया पर भक्तों के निशाने पर आए वाले हैं. रतन टाटा ने साफ कह दिया है कि हाल में भारत में असहिष्णुता बढ़ी है.

उन्होंने कहा – ‘असहिष्णुता एक अभिशाप है, जिसे हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं.’ शनिवार (22 अक्टूबर) को टाटा ने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि हर व्यक्ति जानता है कि असहिष्णुता कहां से आ रही है. यह क्या है, देश के करोड़ों लोगों में से हर कोई असहिष्णुता से मुक्त देश चाहता है.’

इससे पहले टाटा ने सिंधिया स्कूल के 119 स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया के असहिष्णुता के बारे में व्यक्त किये गये विचार का समर्थन किया. उन्होंने कहा, सिंधिया  ने असिष्णुता के बारे में अपने विचार रखे. यह एक अभिशाप है जिसे हम आजकल देख रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा वातावरण चाहते हैं जहां हम अपने साथियों से प्रेम करें. उन्हें मारे नहीं, उन्हें बंधक नहीं बनायें बल्कि आपस में आदान-प्रदान के साथ सद्भावनापूर्वक माहौल में रहें.’ टाटा के पहले सिंधिया ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों से कहा, ‘हम चाहते हैं कि आप विजेता बनें. हम यह भी चाहते हैं कि आप विचारक बने. और बहस, विचार-विमर्श और असहमति सभ्य समाज की पहचान होती है.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि देश में आज ‘असहिष्णुता का वातावरण’ है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हर व्यक्ति को यह बताया जा रहा है कि उसे क्या बोलना है, क्या सुनना है, क्या पहनना है और क्या खाना है.’’उन्होंने कहा कि मतभेदों पर कार्रवाई हमारे समाज और परिवार की प्रगति के खिलाफ है.