इस बार भरपूर कसावट से काम कर रही है कांग्रेस, किसानों के लिए राहुल का नया प्लान


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

राहुल गांधी यूपी में पार्टी की रणनीति को लेकर खासे गंभीर हैं. खुद करीब 3500 हज़ार किलोमीटर की देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा करने वाले राहुल किसानों के बीच अपनी पैठ को बनए रखना चाहते हैं. जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि  13 अक्टूबर से 27 अक्तूबर तक वो अपने ज़िले में किसान क़र्ज़ माफ़, बिजली का बिल हाफ और न्यूनतम मूल्य का सही हिसाब के नारे और फार्म के साथ जन जागरण अभियान चलाएं.

लगातार मोनिटरिंग करा रहे राहुल

पहले ही किसान फॉर्म को टिकट से जोड़कर इस मुद्दे को गम्भीर मानते हुए राहुल और टीम पीके इस बात की मोनिटरिंग भी करवाएंगे कि  किस किस जिला अध्यक्ष ने सही तरीके से काम नहीं किया और फिर उन पर एक्शन भी लिया जायेगा.

यूपी में पहले भी टिकट चाहने वालों के भरवाये गए फॉर्म की भी जांच की जा रही है. दरअसल , पहले 10 हज़ार फॉर्म भरवाने वाले तीन टिकटार्थी ही उम्मीदवारी के लिए दावेदार माने जाने के फरमान के बाद कांग्रेसी ज़ोर शोर से इस काम में जुट गए. लेकिन उसमें फर्जीवाड़ा ना हो  इसलिए बाकायदा फ़ोन करके और दिए गए पतों पर जाकर पड़ताल की जा रही है. इसी तरह जिलाध्यक्षों की भी अगले दो हफ्ते मोनिटरिंग की जायेगी.

 

#rahul, #rahulgandhi, #uttarpradesh, #congress