तस्वीरों से जानिए फिनलैंड में क्या कर रहे हैं मनीष सिसोदिया

किसी शहर पर अगर मुसीबत आती है तो अकेली नहीं आती वो साथ में राजनीति लेकर आती है. दिल्ली में डेंगू और चिकुनगुनिया आए तो राजनीति भी लाए. अब हाल ये है कि मरीज़ इलाज के लिए परेशान हैं और नेताओं को फोटो खिंचवाने या दूसरों के फोटो दिखाने से फुरसत नहीं है. शुक्रवार को पूरी दिल्ली मे 70 विधानसभाओं में 70000 कार्यकर्ताओं ने पुतले फूंके नारे लगाए और हंगामा मचाया. ज़रा सोचिए अगर 70 हज़ार लोग नालियों में डीजल की एक एक बोतल डाल देते तो डेंगू के मच्छर खत्म हो जाते.लेकिन इससे जो कुछ मिलता मरीज़ों को मिलता नेताओं को क्या मिलता?

ये तो हुई राजनीति कि विपक्ष का काम है आवाज़ उठाना. अब बताते हैं फोटो की राजनीति, सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी कैसे इस विरोध का मुकाबला कर रही है पहले ये देखें . पार्टी ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग अपने नेताओँ की फोटो शेयर की हैं. ये नेता इन फोटो में फॉगिंग करते नजर आ रहे हैं, रक्तदान कर रहे हैं और तरह तरह से जनता की सेवा में दिख रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी तरह-तरह के फोटो लाकर आम आदमी पार्टी पर हमले बोल रही है. पार्टी ने सरकारी टूर पर फिनलैंड गए मनीष सिसोदिया के फोटो जारी किए हैं. इन फोटोग्राफ्स में सिसोदिया एक मित्र के घर डिनर करते दिख रहे हैं और आईस्क्रीम खाते दिखाई दे रहे हैं.

बहरहाल आरोप और जवाबी आरोप का दौर जारी है इधर नेता अपना काम कर रहे हैं उधर मच्छर .