पेट्रोल के दाम पर राहत सिर्फ 20 दिन की खुशी, जानिए अंदर की कहानी


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है. इस कटौती को सरकार की ओर से आम जनता को बड़ी राहत बताने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जिस हिसाब से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है आगे भी यही रफ्तार रही तो जनता को दी गई राहत सिर्फ 20 दिनों तक बरकरार रहेगी.

दरअसल, आज यानी 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये है. अगर इस कीमत के आधार पर देखें तो नए एलान के बाद पेट्रोल 2.50 रुपये की कटौती के साथ 81.50 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच जाएगा. पेट्रोल का यह भाव 4 अक्टूबर से ठीक 20 दिन पहले की कीमत के करीब हो जाएगा. 14 सितंबर 2018 को पेट्रोल 81.28 रुपये प्रति लीटर के भाव पर था. यानि पेट्रोल की कीमत की जो रफ्तार है उस हिसाब से जेटली की राहत सिर्फ 20 दिन ही टिकेगी.

ये है कैल्कुलेशन

4 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत – 84.00 रुपये प्रति लीटर (दिल्ली में)

नए एलान के बाद पेट्रोल की कीमत – 81.50 रुपये प्रति लीटर (84 – 2.50 रुपये)

डीजल पर राहत 24 दिन की !

अगर डीजल की बात करें तो आज यह 75.45 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है. वहीं 2.50 रुपये की नई कटौती के आधार पर देखें तो डीजल का भाव 72.95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. डीजल का यह भाव आज से 24 दिन से पहले 10 सितंबर को था. तब डीजल की कीमत 72.83 रुपये प्रति लीटर थी. यानि अगर डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की यही रफ्तार रही तो आने वाले 24 दिन बाद एक बार फिर डीजल की कीमत 75.45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल में 2.50 रुपये की कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि आम आदमी को कम से कम 5 रुपये प्रति लीटर की राहत तत्काल प्रभाव से पहुंचाई जा सकती है. दरअसल, जेटली ने राज्य सरकारों से अतिरिक्त 2.50 रुपये की कटौती की अपील की है.

5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो तब क्या

अगर इस अपील को हर राज्य सरकारें मान लेती हैं तो पेट्रोल और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. अब अगर 5 रुपये की कटौती के हिसाब से देखें तो पेट्रोल पर राहत 32 दिनों का होगा. नए एलान के बाद दिल्ली में पेट्रोल (84 रुपये – 5 रुपये) 79 रुपये प्रति लीटर होगा जो 2 सितंबर 2018 को इस भाव पर था. बता दें कि पेट्रोल 70.76 रुपये प्रति लीटर पर था. वहीं डीजल की बात करें तो आज नई दिल्ली में 75.45 रुपये प्रति लीटर है. 5 रुपये की कटौती करने पर यह भाव 70.45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. बता दें कि डीजल की 70.45 रुपये प्रति लीटर का भाव 1 सितंबर 2018 को था. (courtsey-Aajtak)

1 Comment

  1. यह एक नया जुमला है भारत की जनता को बरगलाने का।

Leave a Reply