मोदी सरकार का एक और झटका, इन जगहों पर अब कल के बाद बंद हो जाएगा 500 का नोट. 13दिन पहले ही लगा दी रोक

नोट बंदी के मामले में केन्द्र सरकार ने फिर एक झटका दिया है. अब 500 के पुराने नोट कल ही बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें सिर्फ बैंक में ही जमा किया जा सकेगा. इससे पहले सरकार ने पेट्रोल पंप, और एयरपोर्ट पर पुराने नोट चलाने की मंजूरी 15 दिसंबर तक के लिए दी थी. अब ये तारीख घटाकर 2 दिसंबर कर दी गई है. यानी 13 दिन पहले ही पुराने नोटों पर लगाम लगा दी गई है.

पहले सरकार ने ये फैसला किया था

कुछ जगहों पर 500 के पुराने नोटों के इस्तेमाल के लिए रियायतें दी थी. ये सभी रियायतें पहले 24 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि से 15 दिसंबर तक लागू होनी थीं.

पानी और बिजली के बिल अभी भी पुराने 500 के नोटों में जमा किए जा सकते थे.

केंद्र सरकार, राज्य सरकार, म्यूनिसिपल और नगर निगम के स्कूलों 2000 रुपये तक की फ़ीस (एक बच्चे की) आप पुराने 500 के नोटों में चुका सकते थे.

केंद्र या राज्य सरकार के कॉलेजों में फीस पुराने नोटों में दी जा सकती थी.

अपने प्रीपेड मोबाइल फ़ोन में आप 500 रुपये तक टॉप-अप पुराने नोट के ज़रिए डाल सकते थे.

कंज़्यूमर कोऑपरेटिव दुकानों से सामान ख़रीदने की सीमा एक दिन में 5000 रुपये तक कर दी गई थी

विदेशी पर्यटक एक सप्ताह में 5000 रुपये तक के विदेशी नोट बदल सकते थे. इससे संबंधित जानकारी उनके पासपोर्ट में दर्ज की जाएगी.