घर बैठे लो 2000 तक का कैश, स्नैपडील ने शुरू की सेवाएं

नई दिल्ली: अब आप सिर्फ 1 रुपया खर्च करके घर बैठे 2000 रुपये तक की नकदी पा सकते हैं. स्नैपडील ने फ्रीचार्ज के साथ मिलकर ये योजना शुरू की है.

कैश एट होम नामकी इस योजना में आपको सिर्फ स्नैपडील को कैश ऑर्डर करना है.इसके बाद आपके घर एक शख्स स्वाइप मशीन लेकर आएगा और आपका कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये तक की रकम दे देगा.

ये योजना बिग बाज़ार की तरह ही है लेकिन यहां आपको कैश घर बैठे मिलेगा.

इस काम को करने के लिए स्नैपडील सिर्फ 1 रुपये सुविधा शुल्क लेगी.

स्नैपडील का कहान है कि कैश मंगवाने के लिए कंपनी से कोई सामान मंगवाना ज़रूरी नहीं होगा. सिर्फ कैश भी ऑर्डर किय जा सकता है.

ये योजना गुड़गांव और बैंगलौर में पहले ही काम कर रही है और बाकी शहरों मे भी जल्दी ही  ये सेवा पहुंच जाएगी.