रूस का सैनिक विमान हवा से लापता, बेहद खतरनाक क्षेत्र के लिए भरी थी उड़ान.

नई दिल्ली: एक रूस का एक सैनिक विमान विमान काला सागर के सोची से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही रडार से लापता हो गया है. रिपोर्टों के मुताबिक लापता विमान में 70-100 के बीच लोग सवार हैं.

बीबीसी ने रूसी मीडिया एजेंसियों के हवाले से ये खबर प्रसारित की है.

रूसी मीडिया ने ये ख़बर इमरजेंसी मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दी है और लापता विमान को टीयू-154 बताया है.

अपुष्ट रिपोर्टों के मुताबिक़ ये एक सैन्य विमान हैं जो सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान पर था.

अभी तक रूसी अधिकारियों ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

समाचार सेवा इंटरफेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ विमान ने स्थानीय समयनुसार सुबह 05:20 मिनट पर उड़ान भरी और बीस मिनट बाद रडार से लापता हो गया.

सूत्रों के मुताबिक विमान रूसी जल क्षेत्र के ऊपर लापता हुआ है.