Video: प्रधानमंत्री मोदी का भाषण लाइव

– भारतके लोग ईमानदार बनने को परेशान थे.
– लोगों को परेशानी उठानी पड़ीं.
– लोगों ने चिट्ठी लिखकर दर्द जताया
– बैंक गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर कदम उठाएं.
– मोदी ने महिलाओं की प्रगति पर ध्यान देने को कहा
– सबका साथ सबका विकास की बात कही
– सरकार नयी योजनाएं ला रही है
– बेनामी संपत्तियों पर वार की घोषणा
– प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लिए योजना
– अपने घर में निर्माण करने वालों को 2 लाख रुपये तक के लोन पर 3 प्रतिशत ब्याज़ में छूट
– 12 लाख तक के होंम लोन पर 3 फीसदी की छूट
– किसानों को लोन मिले इसके लिए उपाय किए गए
– किसानों को कम दर पर लोन दिया जाएगा
– अगले 3 महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ज को रुपे कार्ड में बदला जाएगा.
– लघु और मध्यम उघ्योग को भी सरकार की तरफ से लोन
– छोटे कारोबार के लिए क्रेडिट लोन गारंटी अब 1 की जगह 2 करोड़ लोन होगा
– एनबीएफसी वाला लोन भी खर्च होगा
– गर्भवती महिलाओं के लिए भी योजना की शुरूआत
– ‘कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी’, इसे देशवासियों ने जीकर दिखाया. भारतीयों ने जो कष्ट सहा, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनेगा.
– शास्त्री जी, लोहिया जी, जेपी जी अगर आज होते तो देशवासियों को आशीर्वाद देते.
– ईमानदारों की रक्षा सरकार का जिम्मा है, काला धन समाज के लिए नासूर है. (पीएम के भाषण से जुड़ी हर बात पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
– यह सरकार सज्ज नों की मित्र है और दुर्जनों को सज्ज नता के रास्तेू पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने के पक्ष में है.
– आदतन बेइमान लोगों को भी अब तकनीक की ताकत के कारण काले कारोबार से निकलकर ईमानदारी से काम करना ही होगा.
– मानव स्वभाव अच्छाइयों से भरा रहता है लेकिन समय के साथ जो बुराइयां उत्पन्न होती हैं, लोग उनसे मुक्त होने का प्रयास करते हैं.
– नोटबंदी से हुई दिक्कतें उज्ज्वल भविष्य के लिए किया गया बलिदान हैं. गड़बड़ी करने वालों को हरगिज़ नहीं बख्शेंगे.
– सबका साथ- सबका विकास. इसके चरितार्थ करने के लिए नव वर्ष की पूर्व संध्यार पर देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए सरकार कुछ नई योजनाएं ला रही हैं.
– शहरी गरीब के लिए दो नई हाउसिंग योजनाओं की घोषणा की. पीएम आवास योजना के तहत शहरों में बनने वाले घरों पर नौ लाख के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख पर 3% की छूट.
– जिन किसानों ने रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था, सरकार उनके 60 दिन का ब्यांज वहन करेगी.
– सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन महीने में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा.
– बैंक गरीबों को ध्यािन में रखकर काम करें. बैंक लोकहित में उचित निर्णय लें