12000 वाला लेनोवो फोन 2000 में, नोटबंदी के बाद सेल की बहार


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

नोटबंदी की मारी मोबाइल कंपनियां अब आधे अधूरे दाम में सामान निकालने में लगी है. तरह तरह की स्कीमें लाई जा रही है ताकि इन्वेंट्री को क्लियर किया जा सके. फिलहाल  न्यूईयर को ध्यान में रखकर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart आपके लिए कई सारे ऑफ़र्स लेकर आई है। इन्हीं ऑफ़र में से एक में आप 12000 रुपए की कीमत वाले दमदार Lenovo Vibe K5 Note स्मार्टफोन को सिर्फ 1999 रुपए में खरीद सकते हैं। असल में फ्लिपकार्ट ने Lenovo Vibe K5 Note पर 10000 तक का एक्सचेंज ऑफ़र दिया है जिसमें आपको ये फोन महज़ 1999 का पड़ रहा है।

बता दें कि अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसदी और छूट दी जा रही है। हालांकि ये बता दें कि ये एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर करेगी।

कैसे मिलेगा एक्सचेंज ऑफ़र
इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। यहां आपको Lenovo Vibe K5 Note सर्च करना है। जैसे ही इस फोन वाला पेज खुलेगा, फोन की फोटो की राइट साइड में आपको एक्सचेंज वाला ऑफ़र दिखाई देगा. जो पहला ऑफर आपके सामने आए, उसे क्लिक कर दें। यहां से आप इस फोन को खरीद सकते हैं।