पीएम मोदी ने करंसी का विरोध करने वालों पर हमला बोला, कहा लोग खयालों में खोए हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान से भारत लौटकर आज करंसी बंद करने के मसले पर हमला किया. मोदी ने कहा कि  8 नवंबर से कई लोग चैन की नींद सोने लगे हैं तो कई की रातों की नींद गायब है. हमने काला धन और करप्शन को खत्म करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया है लेकिन कुछ लोग अपनी दुनिया में ही खोये हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में लोगों ने भारत को करप्शन से मुक्त करने के लिए वोट दिया था.

लोगों ने एक सरकार चुनी है और वो उससे काफी उम्मीदें रखते हैं. सरकार को कदम उठाने ही होंगे. अगर आपने कालाधन खत्म करने का वादा किया था तो आप चुप कैसे बैठ सकतेहैं. पहले की सरकारें इसे टालती रहीं.

https://mobile.twitter.com/ANI/status/797692250511654912

सरकार का अगला निशाना बेनामी संपत्तियां होंगी. अगर लोगों ने लूट का पैसा दबा रखा है तो उसे बाहर निकालना हमारी जिम्मेदारी है. मोदी ने कहा कि ये जिम्मेदारी हम संभालते ही रहेंगे.