दूरंतो, शताब्दी और राजधानी के किराये 50 फीसदी तक बढ़े, फर्स्टक्लास वाले मुसाफिरों को छूट

मोदी सरकार ने एक बार फिर रेल किरायों में बढ़ोतरी का झटका दिया है. अब राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन का किराया, फ्लैक्सी फेयर सिस्टम से तय किया जाएगा यानी जैसे ही ट्रेन के 10 फीसदी टिकट बुक होंगे किराया 10 फीसदी बढ़ जाएगा. 20 फीसदी टिकट बुक होते ही किराया बढ़ जाएगा 20 फीसदी. ये सिलसिला तबतक चलता रहेगा जबतक किराया 50 फीसदी नहीं बढ़ जाता. यानी इन ट्रेन का किराया सरकार ने सीधे 50 फीसदी बढा दिया है और शुरू में टिकट बुक कराने वालों को राहत मिलेगी जो 10 से 50 फीसदी तक होगी.

सबसे अफसोस की बात ये है कि इस बढ़ोतरी में सरकार ने फर्स्ट क्लास और एक्जीक्यूटिव क्लास को फायदा दिया है. यानी अमीर यात्रियों के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं .