केजरीवाल के सामने भि़ड़े मुख्य सचिव और आप के विधायक, आईएएस एसो. की बैठक

नई दिल्ली : दिल्ली में अफसरों और दिल्ली सरकार के बीच तकरार बेहद अप्रिय मोड तक पहुंच गई है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आप को विधायकों पर बदसलूकी और हाथापाई करने का आरोप लगाया है. उधर केजरीवाल के दफ्तर ने कहा है कि खुद चीफ सेक्रेटरी ने विधायकों से बदसलूकी की और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चीखे.

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने देर रात मुख्य सचिव और विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई थी आरोप हैं कि इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी हुई और उनके साथ खींचतान भी की है. अब इस मामले को लेकर आईएएस एसोसिएशन की बैठक शुरू हो गई है.  बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी अपनी शिकायत को लेकर उपराज्यपाल के पास जाएंगे और मामला सुलझने तक काम नहीं करने की चेतावनी दी है.  हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार्यालय ने कहा है कि खुद मुख्य सचिव विधायकों पर चीख रहे थे और बैठक छोड़कर चले गए.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीफ सेक्रेटरी ठीक से बात नहीं कर थे और बीच में बैठक छोड़कर जाने लगे, यह रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है. चीफ सेक्रेटरी प्रकाश जरवाल नाम के विधायक पर भी चीखे.