न्यूयॉर्क में बम धमाका, 25 लोग घायल

न्यूयॉर्क में हुए बम धमाके में 25 लोग जख्मी हुए हैं. बीबीसी की खबर के मुताबिक ब्लास्ट एक काले रंग के डस्टबिन में रखे पाइपबम से हुआ. यहां खड़े लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज़ बहुत ज्यदा थी और लोगों के कान थोड़ी देर के लिए सुन्न हो गए. हादसा भारतीय समय के मुताबकि सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ. उस वक्त न्यूयॉर्क में रात्रि के करीब 1 बजे का समय हुआ था.

धमाके की खबर मिलते ही पूरे इलाके को घेर लिया गया . स्थानीय लोगों ने चीखने की आवाज़ें भी सुनीं . डस्टबिन के धमाके से पास की इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई धमाका समुद्र किनारे एक पार्क के किनारे हुआ इस पार्क में कुछ देर बाद ही हज़ारों लोग चैरिटी रेस में हिस्सा लेने वाले थे. धमाका थोड़ा लेट होता तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था.