2000 के नये नोट की पहचान का ये तरीका ठीक नहीं. नहीं पता चलेगा नकली असली RBI का बयान

नई दिल्ली: 2 000 का नोट अभी मार्केट में आया नहीं है कि उसके नकली होने की अफवाहें फैलनी शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड में बड़ी संख्या में दो हज़ार के नोट को लोक ये कहकर नकार रहे हैं कि वो नकली हैं. बताया जा रहा है कि इन नोट्स में सीरियल नंबर के नीचे R नहीं लिखा है. रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि दो हजार के नोटों में सीरियल नंबर के नीचे बिना आर वाले नोट भी असली हैं. उत्तराखंड व कुछ हिस्सों में बिना आर वाले नोट और आर वाले नोट मिलने से असली-नकली का भ्रम पैदा हो गया था.

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने बताया कि आज शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ बुजुर्ग (सीनियर सिटीजन) ही किसी भी बैंक शाखा में नोट बदलवा सकेंगे. उनके अलावा बैंक शाखाओं में सिर्फ अपने-अपने ग्राहकों का ही सामान्य कामकाज होगा. सोमवार से सभी शाखाओं में नोट बदलवाने की व्यवस्था पूर्ववत हो जाएगी.

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव ऋषि ने बताया कि शनिवार को बैंक अपने पेंडिंग काम निपटाएंगे, लिहाजा दूसरे बैंकों के ग्राहकों को नोट बदलवाने की सुविधा नहीं मिलेगी. सिर्फ बुजुर्गों को इससे छूट दी गई है. पिछले एक हफ्ते से बैंक शाखाओं के ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी, इसलिए शनिवार को सिर्फ उनके ही सामान्य कामकाज होंगे.

केंद्र सरकार कालाधन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 में अब बेनामी संपत्ति पर वार करने जा रही है. इनकी जांच के लिए 200 टीमें बनाई गई हैं. देशभर में हाईवे किनारे और औद्योगिक तथा व्यावसायिक भूखंडों, महंगे बंगलों, फ्लैटों की जांच शुरू हो गई है. बेनामी लेन-देन संशोधन कानून 2015 के तहत इन संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय के अनुसार बेनामी संपत्ति संशोधन कानून इसी माह से प्रभावी हो चुका है. इसमें बेनामी संपत्ति पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा. दोषी पाए जाने पर संपत्ति जब्ती के साथ सात साल कैद की सजा हो सकती है.

# demonetisation # Rupee Note # senior citizens # नोटबंदी # exchange scrapped notes # 2000 Rupees Note # 500 and 1000 Notes # 500 and 1000 Notes News # Narendra Modi # 500 and 1000 Rupee Notes Banned in India # 5000 rs Note # New 2000 Rupee Note # 2000 Rupees Note RBI # 2000 Rupees Note RBI # 2000 Rupees Note India