अखिलेश यादव बोले ये कोई तरीका नहीं, चुनाव के चक्कर में मोदी ने लिया फैसला

लखनऊ: कालेधन पर मोदी सरकार के एलान का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर हड़बड़ी में ये फैसला लिया है.. मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से 500 और 1000 रुपये  के नोटों का चलन बंद किया है, उससे लोगों को अभूतपूर्व संकट का सामना करना पड़ रहा है.

अखिलेश ने कहा, ‘‘पॉल्यूशन, करप्शन और कालाधन में जब तक जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक कुछ नहीं होगा.’ इसके पूर्व, अखिलेश ने एक ‘ट्वीट’ में भी कहा था कि इन दिनों शादियों का मौसम है. ऐसे में बड़ी नोट की वैधता खत्म किये जाने से लोगों पर मुसीबत आन पड़ी है, लिहाजा केंद्र सरकार को विवाह के खर्च के लिये 500 और 1000 के नोट के चलन को मंजूरी देनी चाहिये. इस बीच, देश में 500 और 1000 के करेंसी नोट की वैधता समाप्त होने के बाद उपजे अभूतपूर्व हालात और कानून-व्यवस्था के लिये उभरी अजीबोगरीब चुनौतियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस को खासकर बैंक शाखाओं और पेट्रोल पम्प समेत विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है. प्रधानमंत्री इस कदम को उठाने से पहले संसद में इस पर चर्चा कर सकते थे.’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम भी काले धन के खिलाफ हैं लेकिन 500 और हजार के नोटों का चलन बंद करना कोई स्थायी समाधान नहीं है. हो सकता है कि यह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखकर ऐसा किया गया हो. उनकी  तैयारी पूरी है नहीं. लोकसभा का सत्र भी होने वाला है.

अखिलेश ने कहा, ‘‘पॉल्यूशन, करप्शन और कालाधन में जब तक जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक कुछ नहीं होगा.’ इसके पूर्व, अखिलेश ने एक ‘ट्वीट’ में भी कहा था कि इन दिनों शादियों का मौसम है. ऐसे में बड़ी नोट की वैधता खत्म किये जाने से लोगों पर मुसीबत आन पड़ी है, लिहाजा केंद्र सरकार को विवाह के खर्च के लिये 500 और 1000 के नोट के चलन को मंजूरी देनी चाहिये. इस बीच, देश में 500 और 1000 के करेंसी नोट की वैधता समाप्त होने के बाद उपजे अभूतपूर्व हालात और कानून-व्यवस्था के लिये उभरी अजीबोगरीब चुनौतियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस को खासकर बैंक शाखाओं और पेट्रोल पम्प समेत विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.