संसद में बीजेपी सांसद ने बताई मोदी राज़ की हकीकत, कहा कुछ काम ही नहीं हुआ


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

भोपाल: अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और सांसद अनूप मिश्रा ने संसद में एक ऐसी हकीकत बयान कर दी है जिससे बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. संसद में अनूप मिश्रा ने कहा कि आपकी योजनाओं का ज़मीन पर बुरा हाल है. मध्य प्रदेश के मुरैना से सांसद मिश्रा ने लोकसभा में प्रश्नकाल में बुधवार को कहा, ‘मोदी जी कितने ही सपने देख लें, लेकिन धरातल पर योजनाएं नहीं उतरतीं तो आम आदमी को कोई फायदा नहीं होने वाला.’

मिश्रा ने अपने प्रश्न के जवाब में योजना मंत्री के उत्तर पर असंतोष प्रकट करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में कुछ योजनाओं पर अमल का उदाहरण दिया और कहा, ‘योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कौन जिम्मेदार है. जवाबदेही किसकी है.’

इससे पहले उन्होंने देश में योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर अपने पूरक प्रश्न में पूछा कि मोदी सरकार इतनी योजनाएं चला रही है लेकिन उनमें जवाबदेही तय नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि योजनाओं पर निगरानी जरूरी है जिससे जनता को लाभ मिल सके.

योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने उत्तर में कहा कि सरकार के मंत्रालय अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करते हैं. जवाबदेही तय होती है, तभी मूल्यांकन होता है. अनूप मिश्रा 2014 के चुनावों में मध्य प्रदेश के मुरैना से निर्वाचित हुए. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं.