भैयू जी महाराज ने आत्महत्या की, खुद को गोली मारी, मौत पर सवाल

स्वयंभू राष्ट्र संत भैयू जी महाराज ने खुद को गोली मार ली है. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक भैयू जी महाराज की इसके कारण मौत हो गई है.  कुछ लोग इस मौत के पीछे षड्यंत्र होने की बात भी कह रहे हैं. भैयू जी को गोली सिल्वर स्प्रिंग स्थित उनके घर पर लगी. इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

कुछ दिनों पहले पुणे से इंदौर लौटते समय राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज पर जानलेवा हमला हुआ था. हमले के कारण उनकी कार का एक्सीडेंट भी हो गया था. हादसे में घायल हुए भय्यू महाराज से मिलने अब तक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुजरात की सीएम आनंदी बेन पटेल सहित कई बड़ी हस्तियाँ गए थे. कभी मॉडलिंग करने वाले इस संत के देश में बहुत से फ़ॉलोअर हैं.

राजनीति, फिल्म इंडस्ट्री और उद्योग जगत में हैं हाईप्रोफाइल भक्त

भय्यू महाराज के आश्रम में आने वाले पहले वीआईपी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख थे. उनके बाद देश के कई बड़े नेता, अभिनेता, गायक और उद्योगपति उनके आश्रम आ चुके हैं. इनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पीएम नरेंद्र मोदी, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मनसे के राज ठाकरे, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल, फिल्म एक्टर मिलिंद गुणाजी भी शामिल हैं.

सद्भावना उपवास के दौरान मोदी ने बुलाया था गुजरात

पीएम बनने के पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी सद्भावना उपवास पर बैठे थे. तब उपवास खुलवाने के लिए उन्होंने देश भर के शीर्ष संत, महात्मा और धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया था. उसमें भय्यू महाराज भी शामिल थे.

Leave a Reply