आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी का इस्तीफा मांगा, कहा झूठ बोल रहे हैं


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी का इस्तीफा मांगा है.

‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि- “मनोज तिवारी ने ट्वीट किया था कि केजरीवाल सरकार को केंद्र से 48000 करोड़ रुपए मिले हैं. जबकि दिल्ली सरकार का लगभग 95% बजट खुद के स्रोत का होता है.

सौरभ भारद्वाज न कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को दिया जाने वाला पैसा हो, या MCD में कर्मचारियों की तनख्वाह को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा दिया गया फंड, मनोज तिवारी सिर्फ झूठ बोलते हैं.

भारद्वाज ने BJP से पूछा कि  “क्या ये सब BJP के राष्ट्रीय नेताओं की मिलीभगत से झूठ बोला जा रहा है?

आम आदमी पार्टी की ये मांग है कि फंड पर दिए बयान के बाद दिल्ली BJP के अध्यक्ष जनता से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें. ‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि “अगर मनोज तिवारी अपना पद नही छोड़ते हैं तो BJP का राष्ट्रीय नेतृत्व उन्हें हटाए, वरना ये साफ हो जाएगा ये सब BJP के राष्ट्रीय नेताओं की सहमति से झूठ बोला जा रहा है”

आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी को चुनौती दी है कि अगर कोई ऐसा दस्तावेज है जिसमें लिखा है कि दिल्ली सरकार को 325 करोड़ के अलावा कोई पैसा मिला है तो उसे पब्लिक में लाएं.

Leave a Reply