Video: पाकिस्तान की महिला रिपोर्टर को जब कैमरे पर पड़े कई थप्पड़

पाकिस्तान  के टीवी चैनल के -21 की रिपोर्टर साइमा कंवल लोगों को नाद्रा(नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी) रजिस्ट्रेशन में होने वाली तकलीफों को कवर कर रही थीं. उसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी लोगों को परेशान कर रहा था. बाद में उस सुरक्षाकर्मी की कैमरामैन से झड़प हो गई

रिपोर्टर उसके बाद लगातार उस सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कवरेज करती रही और उसे माइक पर लेकर सवाल पूछने की कोशिश करने लगी. रिपोर्टर ने सुरक्षाकर्मी कैमरे की तरफ चेहरा करने के लिए छुआ भी. इससे सुरक्षाकर्मी काफी गुस्से में आ गया. उसने महिला रिपोर्टर को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. पहला थप्पड़ कैमरे में दर्ज हुआ बाकी की सिर्फ आवाज़ आई. बताया जा रहा है इसके बाद गार्ड ने हवा में गोलियां भी चलाईं .

निजामाबाद के गुलबहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी से सिपाही को हवाले करने की मां भी की है. दूसरी तरफ पुलिस थाने में नाड्रा दफ्तर से भी एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया है कि रिपोर्टर कामकाज में बाधा डाल रही थी.