मार्केट में आया सेंट्रो का नया मॉडल, बीस का एव्रेज देने वाला मॉ़डल भी, लुक्स भी जानदार

इंतज़ार की घड़ियां खत्म हुईं. Hyundai ने अपनी बहुप्रतिक्षित नई Santro को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 389,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. आपको बता दें इस कार का इंतज़ार काफी दिनों से किया जा रहा था. इसकी खूबियां समय- समय पर कई लीक्स में सामने आती रहीं है. आज इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है.

इस नई कार को मॉडर्न स्टाइलिश टॉलबॉय डिज़ाइन, प्रीमियम केबिन, नई टेक्नोलॉजी, बेहतर परफॉर्मेंस और पहले से बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस कार को खास तौर पर फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ये नई कार 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसमें 2 नए कलर ऑप्शन- इम्पीरियल बीज और डायना ग्रीन शामिल है.

नई सैंट्रो के डिज़ाइन का थीम Rhythmical Tension पर बेस्ड है. जो इसे मॉडर्न अपील के साथ खूबसूरत और स्पोर्टी इमेज देता है. इस कार के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसे हुंडई की पहचान माने जाने वाले कास्केड ग्रिल विद क्रोम सर इंस्पायर्ड है. साथ ही नए फॉग लैंप इस तरह से लगाए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.

इस कार में मौजूद टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें 17.64cm टच स्क्रीन, ऑडियो-वीडियो सिस्टम दिया गया है. इस मल्टी-मीडिया सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, मिरर लिंक और आईब्लू स्मार्टफोन ऐप सपोर्ट के साथ वॉयस रिकॉग्निशन फंक्शन दिया गया है.

सेफ्टी के लिहाज से इसमें स्टैण्डर्ड तौर पर EBD के साथ ABS, दूक़ल फ्रंट एयरबैग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

नई Santro के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4 – सिलिंडर 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 69ps का पावर पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही दो वैरिएंट में Smart AMT का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा.

ग्राहकों को इस कार के साथ CNG का भी ऑप्शन मिलेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 20.3 Kmpl है.

Leave a Reply