प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले का भाषण कई विवादों में घिर गया है. कुछ का कहना है कि भाषण बोरिंग था तो कुछ ने इसे प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग करके पार्टी का भाषण देने का मामला बताया है लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिसमें बहस की कोई गुजाइश ही नहीं है. ये हैं कुछ झूठ जो मीडिय़ा ने दिखाए हैं. नीचे पढ़िए एक भाषण में बताए जा रहे 4 झूठ….
- 15 अगस्त के भाषण में मोदी ने दिल्ली से 3 घंटे की दूरी पर जिस नंगला फटेला गांव को बिजली पहुंचाने का दावा किया था वो गलत निकला, गांव में 10 महीने पहले यहां लट्ठे लगाकर लोग चले गए थे उसके बाद कुछ नहीं हुआ.
- मोदी ने एलईडी बल्ब का दाम 50 रुपये बताया था जबकि बाज़ार में कोई भी एलईडी बल्ब 150 रुपये से कम नहीं है, सरकार सबसिडी देकर जो बल्ब बांट रही है वो भी 93 रुपये का है.
- सरकार की नीतियों के कारण दाल की बुवाई डेढ़ गुना हुई, जबकि हमेशा जो चीज़ें महंगी होती हैं किसान उनकी बुवाई ज्यादा करते हैं.
- यूपी में गन्ना किसानों को बकाया चुका दिया गया, गन्ना खरीद का काम केन्द्र सरकार नहीं करती .