1.3 मिलियन गूगल अकाउंट हैक, यहां चैक करें कि कहीं आपका अकाउंट भी तो हैंक नहीं हुआ

नई दिल्ली: सकता है कि आपको ये खबर डरावनी लगे लेकिन हो सकता है कि आपका एन्ड्राइड फोन और गूगल एकाउंट हैक हो गया हो. हैकर्स 1.3 मिलियन गूगल अकाउंट्स के ईमेल्स, फोटोज और जरूरी दस्तावेज में सेंधमारी कर चुके हैं. इसबार वो आपके अकाउंट में गूगल प्ले स्टोर के ज़रिए घुसे हैं. यहां कई एप्स हैं जिनके ज़रिए हैकर्स आपके डाटा में घुसपैठ करने में कामयाब हुए हैं. गूगल ने अब तक 74 ऐसी एप्लीकेशन की पहचान की है जिनके जरिए हैकर्स अपना काम कर रहे हैं. वो रोज़ करीब 13000 अकाउंट को निशाना बना रहे हैं और गूगल के इंजीनियर रोज़ डेढ़ लाख हमले नाकाम करने के बाद भी दिनरात काम पर लगे हैं.

इस हैकिंग का खुलासा साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट की रिपोर्ट ने किया है. हालांकि गूगल का कहना है कि हैकर्स ने अभी तक जानकारियां नहीं चुराई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर्स ने डिजिटल टोकेन्स चुरा लिए हैं जिसके जरिए वो किसी के ईमेल में घुस सकते हैं.

सबसे पहले हैकर्स नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपना निशाना बनाया और फिर उसके जरिए उनके स्मार्टफोन में कुछ ऐप इंस्टॉल करने शुरू किए. उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि इससे स्मार्टफोन यूजर को पता न चले कि कोई ऐप इंस्टॉल हुआ है.

एंड्रॉयड के सिक्योरिटी डायरेक्टर एंड्रू लिड्विन ने ब्लॉगपोस्ट पर कहा है कि कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर से वैसे बड़ी संख्या में ऐसे ऐप हटा लिए हैं जिनपर शक था.

हैकर्स ने यूजर्स के स्मार्टफोन में ऐसे ऐडवर्टाइजिंग मैलवेयर भी भेजे हैं जो यूजर्स को ट्रैक करते हैं 1.3 मिलियन गूगल अकाउंट हैक, यहां चैक करें कि कहीं आपका अकाउंट भी तो हैंक नहीं हुआऔर इनके डेटा बाजार में बेचता है. गूगल का कहना है कि कंपनी ने ऐसा 150,000 साइबर अटैक्स को नाकाम किया है.

सिक्योरिटी फर्म चेक प्वॉइंट के रिसर्चर्स ने कहा है कि 13,000 डिवाइस कि सुरक्षा में रोजाना सेंध लग रही है.

आपका अकाउंट सेफ है या फिर आप शिकार हो चुके हैं ऐसे करें चेक

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने एक वेबसाइट तैयार किया है जिसके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं.

इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करने को कहा जाएगा. इसके बाद यहां आपको बताया जाएगा कि आपके अकाउंट में सेंध लगाई गई है या नहीं.

इस फर्म ने उन ऐप्स की लिस्ट जारी की है जो इन्फेक्टेड हैं. बेहतर होगा आप इस लिस्ट को देखें और चेक कर लें. अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके पास हो तो जल्दी हटाएं.

एक बात का ध्यान हमेशा रखें, किसी भी ऐप डाउनलोड करते वक्त यह जरूर देखें कि ऐप बनाने वाला पब्लिशर वेरिफाइड है या नहीं. बिना वेरिफाइड पब्लिशर्स का ऐप डाउनलोड करने से बचें.

ये हैं वो ऐप्स जिन्हें न डाउनलोड करने की सलाह दी गई है

  • Perfect Cleaner
  • Demo
  • WiFi Enhancer
  • Snake
  • gla.pev.zvh
  • Html5 Games
  • Demm
  • memory booster
  • แข่งรถสุดโหด
  • StopWatch
  • Clear
  • ballSmove_004
  • Flashlight Free
  • memory booste
  • Touch Beauty
  • Demoad
  • Small Blue Poin
  • t 18.       Battery Monitor
  • 清理大师
  • UC Mini
  • Shadow Crush
  • Sex Photo
  • 小白点
  • tub.ajy.ics
  • Hip Good
  • Memory Booster
  • phone booster
  • SettingService
  • Wifi Master
  • Fruit Slots
  • System Booster
  • Dircet Browser
  • FUNNY DROPS
  • Puzzle Bubble-Pet Paradise
  • GPS
  • Light Browser
  • Clean Master
  • YouTube Download
  • er 39.     KXService
  • Best Wallpapers
  • Smart Touch
  • Light Advanced
  • SmartFolder
  • youtubeplayer
  • Beautiful Alarm
  • PronClub
  • Detecting instrument
  • Calculator
  • GPS Speed
  • Fast Cleaner
  • Blue Point
  • CakeSweety
  • Pedometer
  • Compass Lite
  • Fingerprint unlock
  • PornClub
  • com.browser.provider
  • Assistive Touch
  • Sex Cademy
  • OneKeyLock
  • Wifi Speed Pro
  • Minibooster
  • com.so.itouch
  • com.fabullacop.loudcallernameringtone
  • Kiss Browser
  • Weather
  • Chrono Marker
  • Slots Mania
  • Multifunction Flashlight
  • So Hot
  • Google
  • HotH5Games
  • Swamm Browser
  • Billiards