सावधान : थोड़ी देर में एनसीआर के लिए है ये चेतावनी


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

नई दिल्ली : सावधान, दिल्ली एनसीआर में कभी भी मौसम बिगड़ सकता है. एक घंटे के भीतर कभी भी आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.  मौसम विभाग के अनुसार महेंद्रगढ़, कोसली, गुरुग्राम, मनेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ में चक्रवाती प्रवाह बना है. इसके चलते धूल भरी आंधी और तेज बारिश के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अरब सागर में साइक्लोन सक्रिय हो चुका है.

शुक्रवार को चिलचिलाती धूप ने लोगों को खूब परेशान किया. हवा न चलने और धूप ज्यादा होने से उमस पैदा हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.

भीषण गर्मी का आलम यह रहा कि दोपहर में बाजारों में सन्नाटा पसर गया. मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.

Leave a Reply