नाम है रिलायंस जीओ लेकिन मोबाइल कंपनियों का जीना कर दिया मुश्किल


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

रिलायंस के 4जी डेटा नेटवर्क जियो के व्यवसायिक लांच से पहले ही मोबाइल डाटा के बाज़ार में खलबली मच गई है. अब तक खुले हाथ से पैसे बना रही मोबाइल कंपनियां डर के उन्हीं दोनों हाथों से डाटा लुटा रही हैं

समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि मुताबिक़ एयरटेल ने अपने 4G और 3G डेटा की दरों में 80 फ़ीसदी तक की कटौती कर दी है.

इस नए ऑफ़र को हासिल करने के लिए एटरटेल के ग्राहकों को पहले 1498 रुपए का रिचार्ज कराना होगा.

जिसके बदले में वो एक महीने की वैधता के साथ 1 GB डाटा हासिल कर सकेंगे.

इसके बाद 51 रुपए के प्रत्येक रिचार्ज पर अगले 12 महीने तक एक GB डाटा ग्राहक को मिलता रहेगा.

एयरटेल इस समय 259 रुपए में 28 दिनों की वैधता के साथ एक GB डाटा देता है.

रिलायंस जियो इस समय अपने टेस्ट ग्राहकों को तीन महीने के लिए फ्री डेटा और कॉल की सेवाएं दे रहा है.

रिलायस जियो का सिम कार्ड सिर्फ़ दस्तावेज़ जमा करके हासिल किया जा सकता है.

जुलाई में एयरटेल ने अपने मौजूदा 3जी और 4जी पैक की दरों में 67 फ़ीसदी तक की कटौती कर दी थी.

मोबाइल सेवाएं देने वाली अन्य कंपनियों आइडिया और वोडाफ़ोन ने भी अपनी दरों में कटौती की थी.